Tax saver mutual fund schemes, जो पैसा देती भी हैं और बचत भी करती हैं | Good Returns

2023-06-13 3

Tax saver mutual fund schemes:हर साल लोग इनकम टैक्स (Income Tax save)को बचाने के लिए निवेश करते हैं. लेकिन रिटर्न वही 7 प्रतिशत से लेकर 8 प्रतिशत तक ही मिलता है. लेकिन इनकम टैक्स बचाने वाली (ncome tax saving mutual fund schemes) सबसे अच्छी स्कीम ने 3 साल में ही पैसा ट्रिपल से ज्यादा तक कर दिया है. दरअसल टैक्स सेवर म्यूचुअल फंड स्कीमों का रिटर्न बहुत ही (Best mutual fund scheme to save income tax) अच्छा रहा है।. इसके अलावा यहां पर जमा पैसा 3 साल के बाद वापस भी मिल जाता है. आयकर के नियमों के अनुसार 80C के तहत 1 साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा किया जा सकता है. अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इन टॉप 10 टैक्स सेवर म्यूचुअल स्कीम (income tax saving mutual fund schemes) में पैसा लगाया होगा, तो बहुत ही अच्छा रिटर्न मिला है.

#mutualfunds #elss #taxsavingmutualfunds #mutualfundsforbeginners #elssmutualfunds #elssfunds #bestelssfunds #elssmutualfund #equitylinkedsavingsscheme #mutualfund #bestelssfundstoinvestin2023 #bestmutualfunds #bestmutualfundtoinvestnow #bestelssfund #elsstaxsavingmutualfunds #elssfund
~PR.86~HT.96~